पाटन। “उल्लास” नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत 17 मार्च को पाटन ब्लॉक के 140 परीक्षा केंद्रो में प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें असाक्षर परीक्षार्थियों ने अपनी सुविधा के अनुसार उक्त समय में सम्मिलित होकर परीक्षा दी। “उल्लास” नवभारत साक्षरता कार्यक्रम भारत सरकार के राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत प्रौढ़ शिक्षा के तहत लाया गया कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य 15 वर्ष से ऊपर असाक्षर लाभार्थियों को आधारभूत साक्षरता तथा संख्या ज्ञान प्रदान करने के साथ-साथ विभिन्न महत्वपूर्ण जीवन कौशलों के बारे में बारीकी से सीखना हैl
विकास खंड पाटन में उक्त महापरीक्षा के लिए मॉनिटरिंग एवं कंट्रोल रूम बनाया गया थाl जिसमें प्रदीप महिलाएंगे बीईओ पाटन , खिलावन चोपड़िया बीआरसी पाटन, जैनेंद्र गंजीर संकुल समन्वयक एवं पूर्व ब्लॉक साक्षरता समन्वय तथा अन्य दलों के द्वारा पाटन ब्लॉक के विभिन्न केंद्रो में निरीक्षण किया गया l
इस परीक्षा में 50-50 अंक के पढ़ना, लिखना एवं संख्या ज्ञान क्रमशः तीन भागों में बांटा गया था, जिसमें विकासखंड पाटन के 57 संकुल के अंतर्गत 140 परीक्षा केंद्रो में 2192 महिला, 313 पुरुष, कुल2505 असाक्षर परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा में शामिल हुए ,कमल कांत देवांगन जिला साक्षरता स्रोत व्यक्ति एवं कंट्रोल रूम प्रभारी ब्लॉक साक्षरता मिशन पाटन के द्वारा जानकारी दी गई।