भिलाई: चंद्रा मौर्य चौक पर नवनिर्मित ब्रिज के नीचे बना फॉल सीलिंग हल्की हवा आने पर ही गिर गया गरीमत यह रहा की जिस वक्त फॉल सीलिंग गिरा उसे वक्त कोई व्यक्ति इसकी चपेट में नहीं आया जिससे किसी भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ प्रशासन तत्काल पहुंचकर मलवे को साइड कर आवागमन बाधित मलबे को हटा लिया है , इसी तरह कुछ दिन पहले नेहरू नगर चौक का भी फॉल सीलिंग गिरा था