उतई । राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनशिप दिनांक 19 से 21मार्च 2024 तक बालको कोरबा में आयोजित होगी। जिसमें जय शीतला स्पोर्ट्स क्लब उतई से डिम्पल यादव,दुर्गा बेलदार,पिंकी,लिकेश्वरी
,दामिनी,लाकंक्षी,सौम्या,दुलेश्वरी,खुशनीमा का चयन हुआ है। इस अवसर पर नगर पंचायत के पार्षद क्रमांक 2 सतीश चंद्राकार, पूर्व पार्षद नरेन्द्र साहू,पूर्व पार्षद लक्ष्मीनारायण साहू, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता सोनू राजपूत, रूपेश पारख संयोजक व्यापारी प्रकोष्ठ उतई मंडल ,एवम क्लब के कोच,मोहित साहू, होमेन्द्र साहू , दिग्विजय वर्मा,प्रकाश यादव , राकेश यादव,दीपक चंद्राकर, दीपक विश्वकर्मा, हितेश वर्मा,उमेश साहू ने हार्दिक शुभकामनाएं दिए है।