33वी सब जूनियर राष्ट्रीय बालक चैंपियनशिप में हर्षवर्धन का हुआ चयन

उतई ।जय शीतला स्पोर्ट्स क्लब उतई के खिलाड़ी हर्षवर्धन का हुआ राष्ट्रीय स्तर पर चयन 33वी सब जूनियर राष्ट्रीय बालक चैंपियनशिप दिनांक 16 से 19 मार्च2024 तक मोतिहारी पूर्वी चंपारण बिहार में होना है जिसके लिए दुर्ग जिला से हर्षवर्धन ग्राम उतई से चयन हुआ है। दुर्ग ग्रामीण कबड्डी संघ अध्यक्ष केशव बंटी हरमुख,सचिव पीलु पारकर,संतोष साहू, नवीन देशमुख ,क्लब के कोच,मोहित साहू, होमेन्द्र साहू ,प्रकाश यादव , राकेश यादव,दीपक चंद्राकर, दीपक विश्वकर्मा, हितेश वर्मा,उमेश साहू , तरुण यादव,ने हार्दिक शुभकामनाएं दिए है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *