पाटन। वृहताकार सहकारी समिति सेलुद में वर्ष 2023-24 मे 1752 कृषको के द्वारा कुल धान 91015.60 क्विंटल खरीदी किया गया था। जिसकी कुल कीमत 19,88,78,108.80 रु का भुगतान कर दिया गया था l शेष अंतर की राशि किसानो को 8,34,70,475 रु किसानों के खाते में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा बटन दबाकर अंतरित किया गया जिसका प्रमाण पत्र बुधवार को सोसायटी में किसानों को वितरण किया गया l बोनस प्रमाण पत्र वितरण के मुख्य अतिथि श्रीमति खेमीन साहू सरपंच ग्राम पंचायत सेलूद ने सभी किसान भाइयों को राशि अंतरण की शुभकामनाएं प्रेषित किया उन्होंने कहा किसान भुइयां के भगवान है हमारी भाजपा की सरकार जो वादा किया उसको अक्षरसः पालन की दिशा में कार्यरत है अभी दो दिन पहले ही माता बहनों को महतारी वंदन की 1000/- राशि सबके खाते में प्रेषित किया गया l विशेष अतिथि खेमलाल साहू भाजपा मध्य पाटन मंडल अध्यक्ष, रमेश देवांगन ने भी संबोधित किया l उक्त अवसर पर टामन साहू पूर्व संचालकगण, किरण सोनवानी पंच, तारेन्द्र बंछोर, पीताम्बरी साहू, अशोक यादव, करण साहू, पवन पटेल, अजयसिंह ठाकुर, रुखमज यादव, अशोक जैन, लाभचंद जैन, लक्षमन यादव, संजय सिंह विनोद सिंह अनुज मानिकपुरी भीखम धनकर, छत्रपाल सिंह, मुक्तु साहू, रामसाहय साहू, कृष्णा वर्मा, गोविन्द यादव, मनोज बंछोर, नरेश साहू, दाऊ लाल, रोमनाथ साहू, हीराराम, समिती प्रबन्धक लक्षमीनारायन चंद्राकर, सह.प्रबन्धक रोमन दास वैष्णव, लीलेश्वर, जितेंद्र साहू, सुरेश यादव, हरिशंकर साहू, नेमन साहू, चंद्रिका, बड़ी संख्या मे किसान व समिति कर्मचारी उपस्थित थे l