दुर्ग। नगर पालिक निगम!प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मार्च 2024 को पीएम सूरज राष्ट्रीय पोर्टल को लांच करेंगे।बता दे कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम पीएम सूरज राष्ट्रीय पोर्टल वर्चुअल लॉन्च नगर पालिक निगम के स्वामी विवेकानंद भवन सभागार में शाम 4 बजे लाइव प्रसारण किया जाएगा।कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में नगर निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने मंगलवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को सफल आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पीएम-सूरज राष्ट्रीय पोर्टल का वर्चुअल लॉन्च सामाजिक उत्थान एवं रोजगार जनकल्याण माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दिनांक 13 मार्च 2024 को किया जावेगा। जिसके लाईव प्रसारण हेतु स्वामी विवेकानंद भवन, पदमनाभपुर में आवश्यक व्यवस्था के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर कार्यक्रम के सफल कियान्वयन हेतु स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली को नोडल अधिकारी नियुक्त कर कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि योजनाओं के लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया जाए तथा जन प्रतिनिधियों भी कार्यक्रम में शामिल किए जाएं।उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के लिए इंटरनेट व्यवस्था सहित सभी जरूरी व्यवस्थाएं समय पर पूरी करें ताकि कार्यक्रम का संचालन सही ढंग से हो।