दुर्ग. कोरोना काल में राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के वेतनवृद्धि में रोक का आदेश जारी किया है, ताकि कोरोना की रोकथाम के लिए जारी मुहिम में रूपयों की कमी न पड़े।
कर्मचारी सरकार के इस आदेश से नाराज हैं। उनका कहना है कि उनका वेतन न रोका जाए, न कम किया जाए। वे ऐसे आदेश का विरोध व्यक्त कर रहे हैं। इसी कड़ी में दुर्ग जिले के सरकारी कर्मचारियों ने सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए वेतनवृद्धि रोकने संबंधी आदेश की प्रतियां खुलेआम सड़कों पर जलाई।
बाद में कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम लिखित अपना एक ज्ञापन प्रशासन को सौंपा, जिसमें उन्होंने आग्रह किया है कि उनकी वेतनवृद्धि निर्बाध रूप से होती रहे, रोकी न जाए।