भिलाई नगर, 12 मार्च। भिलाई नगर निगम के वार्ड क्रमांक 31 और 32 की कुल 55 महिलाओं के चेहरे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर और चूल्हा पा कर खिल उठे। आज सुबह साढ़े 11 बजे हाउसिंग बोर्ड में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने इन महिलाओं को गैस चूल्हे का वितरण किया। इस अवसर पर लाभान्वित सभी महिलाओं से विधायक रिकेश सेन ने महतारी वंदन योजना की राशि उनके खाता में आने की जानकारी भी ली। उपस्थित सभी महिलाओं ने 1000 रूपये खाते में आने की पुष्टि करते हुए प्रधानमंत्री मोदीजी का आभार भी माना। इस अवसर पर वार्ड 31 के विधायक प्रतिनिधि राजेश प्रसाद, वार्ड 32 की विधायक प्रतिनिधि सर्वजीत कौर, अवतार सिंह, नजमा बेगम, प्रतिभा डोंगरे, रुखमणी बाई, गोदावरी बाई, नरेंदर कौर, सर्वजीत, सुरजीत कौर, मनीषा मिश्रा, पूनम धुरिया, ममता कौर, सेतवंतिन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।