वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि,,
पाटन,, सामुदायिक भवन पाटन (खूबचंद सभागार) में कृषक उन्नति योजना के तहत आदान सहायता राशि अंतरण कार्यक्रम कृषि विभाग विकासखण्ड पाटन के द्वारा आयोजित किया गया किसानों के खाते में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने वर्चुवल सम्बोधित किया एवम मुख्यमंत्री ने किसानों के खाते में कृषक उन्नति योजना की राशि अंतरित किया कृषक उन्नति योजना कार्यक्रम के मुख्य अतिथि – विधायक रिकेश सेन रहे अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य श्रीमति हर्षा चन्द्राकर नें किया विशिष्ठ अतिथि के रूप में,दक्षिण मंडल अध्यक्ष लालेश्वर साहु,मध्य मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहु, उत्तर मंडल अध्यक्ष लोक मणि चंद्राकर ,नगर पंचायत में नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले उपस्थित रहकर किसानों को संबोधित किया विधायक रिकेश सेन ने अपने संबोधन में कहा की मोदी गारंटी का मतलब है वो वायदा जो जरूर पूरा होने वाला है राज्य में भाजपा सरकार को 3 माह ही हुए है लेकिन वायदे पूरे करने में विष्णुदेव की सरकार अग्रणी है
श्री सेन ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहा करते थे कि दिल्ली से जनता के लिए एक रूपया भेजता था तो 15 पैसा ही पहुंचता था लेकिन अब मोदी की सरकार में उनकी गारंटी है कि अब पूरा पैसा सभी हितग्राही तक पूरा पहुंच रहा है एवम अब मोदी गारंटी है जो 197 करोड़ रुपया पाटन के किसानो के खाते में पहुंच गया है श्री सेन ने पूर्व कांग्रेस की सरकार के विषय में कहा कि मुख्यमंत्री तो पाटन के भूपेश बघेल थे पर उनके ओएस डी लोग काम करते थे जिससे पाटन की जनता मूलभूत कार्य नही हो पाया श्री सेन आगे कहा की पिछली भूपेश की कांग्रेस सरकार ने गरीबों का आवास रोक दिया था लेकिन अब भाजपा की सरकार के आते ही प्रदेश के लोगो के लिए 17 लाख आवास स्वीकृति हुई है वैशाली नगर विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के लिए बहुत जरूरी बताते हुए केंद्र एवम राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी विस्तार पूर्वक दिया श्री सेन ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपनी विधान सभा के मतदाता पर विश्वाश नही है इसलिए लोकसभा का चुनाव राजनांदगांव से लड़ रहे है किसानों को जिला पंचायत सदस्य हर्षा लोकमणी चंद्राकर,लालेश्वर साहु,खेमलाल साहु ने संबोधित किया महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष दिव्या कलिहारी, पोसू राम निर्मलकर, छबि श्याम देवांगन,होरीलाल देवांगन,दामोदर चक्रधारी, अरसनारा सरपंच हरिशंकर साहु,रानीतराई सरपंच निर्मल जैन,राज देवांगन,कुणाल शर्मा,विनय चंद्राकर,केवल देवांगन,सागर सोनी,राजू साहु, जनपद सदस्य घनश्याम कौशिक, रवि सिन्हा,मिथिलेश शुक्ला, केशव बंछोर, अखिलेश मिश्रा , के अलावा विभागीय कर्मचारी,अधिकारी मौजूद रहे