डी.आर.एस.स्वामी आत्मानंद स्कूल पाटन में सोमवार को न्यौता भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । राजा पाठक (सांसद प्रतिनिधि),निक्की भाले (नेता प्रतिपक्ष ,पार्षद नगर पंचायत पाटन ) होरीलाल देवांगन (नगर अध्यक्ष, भाजपा ) ,राधेयादव (कार्यकर्ता भाजपा) , दामोदर चक्र धारी , कुनाल शर्मा (सदस्य युवा मोर्चा) ,डालेश्वर वर्मा तथा बाबा वर्मा (भाजपा सदस्य) के सहयोग से बच्चों को न्योता भोजन करवाया गया। न्यौता भोजन में बच्चों को गरम भोजन, मिठाई वितरित किया गया। ज्ञातव्य हो कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बच्चों को पौष्टिक आहार वितरित करने के लिए न्यौता भोजन कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसमें कोई भी इच्छुक दानदाता अपनी ओर से पूरक आहार वितरित कर सकते हैं। प्राचार्य वेलेन्टीना मसीह व अन्जू राय हेड मास्टर द्वारा दानदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान श्रुति सोलंकी (मध्याह्न भोजन प्रभारी) सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित थे।