- 20 एवं 21 अप्रैल को होगी सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन
पाटन। तहसील साहू संघ पाटन की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को साहू सदन पतोरा में आयोजित किया गया। बैठक में 20 एवं 21 अप्रैल 2024 को आयोजित होने वाले सामूहिक आदर्श विवाह एवं तहसील स्तरीय कर्मा जयंती महोत्सव की तैयारी को लेकर चर्चा किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला साहू संघ दुर्ग अध्यक्ष नंदलाल साहू ने संबोधित करते हुए कहा तहसील साहू संघ पाटन द्वारा लगातार 23 वर्षों से सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन कर एक मिशाल कायम किया गया है। तहसील स्तरीय आयोजन के माध्यम से समाज को एकजुट करने का सार्थक प्रयास निरंतर जारी है। महिलाओं को स्वावलंबी बनाने जिला साहू संघ दुर्ग द्वारा सिलाई कड़ाई एवं ब्यूटीपार्लर कोर्स का प्रशिक्षण युवाओं के लिये निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था समाज द्वारा किया जा रहा है।
तहसील अध्यक्ष दिनेश साहू ने पांचों परिक्षेत्र के अध्यक्ष को 99 इकाई में तैयारी बैठक का आयोजन करने एवं शादी योग्य जोड़ा का पंजीयन करवाने निर्देशित किया। महासचिव खेमलाल साहू ने आयोजन की रूपरेखा तैयार किया एवं कार्य विभाजन आगामी बैठक में किये जाने की जानकारी दिया।
बैठक में प्रमुख रूप से दिव्या कलिहारी,लालेश्वर साहू,गंगादीन साहू,किशोर साहू,महेंद्र साहू,किशन हिरवानी,हरिशंकर साहू,रविशंकर साहू,कल्याण साहू,टेस राम साहू,डुलेश्वर साहू,सरिता साहू,डॉ गुलाब साहू,कमलेश्वरी साहू,गोपेश साहू,देव नारायण साहू,अंजीता साहू,लालजी साहू,रामनारायण साहू,रघुनंदन साहू,प्रेमलता साहू,चांदनी साहू,बलराम साहू,सालिक साहू,शशीभूषण साहू,सुखदेव साहू,सुकेश्वर साहू,द्वारिका साहू,अमित हिरवानी, बोधन साहू,कल्याण साहू,परमेश्वर साहू,छगन साहू,घनश्याम साहू,देव साहू,डोमनलाल साहू,पुनीत राम साहू,शिव साहू, दयानंद साहू,दिनेश साहू,सालिक साहू,देवेंद्र साहू,दिलीप साहू,दीनू साहू,दानिराम साहू,नारायण साहू,मंगलेश साहू,दयानंद साहू,अनिल साहू सहित अन्य उपस्थित थे।