रायपुर, बेटी बचाओ मंच रायपुरा ने महिला दिवस पर तिरंगा रेस का आयोजन किया। मंच के प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा तथा परिक्षेत्र अध्यक्ष रत्ना शर्मा की उपस्थिति में महादेव घाट स्थित बड़े हनुमान उद्यान में मंच की महिलाएं राष्ट्रध्वज हाथ में लेकर तिरंगा रेस में शामिल हुए । रेस दो वर्गों में आयोजित हुआ। वर्ग अ में प्रथम सरिता शर्मा, द्वितीय कल्याणी यदु , तृतीय गीता विश्वकर्मा । वर्ग ब में प्रथम भारती रोमनाथ शर्मा, द्वितीय प्रमिला कोपुलवार, तृतीय इमला ठाकरे रहे। मंच अध्यक्ष ललित मिश्रा तथा रत्ना शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया । उक्त अवसर पर वीना तिवारी, सुधा शर्मा ,शशि पांडे, शिखा शर्मा, शारदा मिश्रा, नीतू शर्मा , ममता तिवारी , कविता शर्मा सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।