उतई । शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला उतई में छग शासन द्वारा प्रधानमंत्री शक्ति योजना के अंतर्गत पूरक पोषण का परिपालन करते हुए न्यौता भोजन का आयोजन किया गया ।जिसमे प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष डीकेंद्र हिरवानी सहित नगर के जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे। शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला उतई के बच्चों को पूरक पोषण के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष डीकेंद्र हिरवानी के द्वारा एवं पालक तरुण ढीमर के द्वारा बिस्कुट का वितरण किया गया एवं अध्यक्ष के द्वारा मौसमी फल संतरा का वितरण किया गया जिसमें निम्नलिखित अतिथि गण उपस्थित रहे।एस, एम,सी उपाध्यक्ष प्रीति साहू, बहादुर सिंह नेताम पार्षद प्रहलाद वर्मा तोषण साहू सूरता सिंह गढे वीरेंद्र गिर गोस्वामी भावेश साहू राकेश साहू पूर्व एल्डरमेन प्रेमनारायण साहू सहित पार्षद गण संकुल समन्वयक हूनुराम राम साहू प्राथमिक प्रधान पाठक मुरली लाल ध्रुव माध्यमिक प्रधान पाठिका एस, बघेल समस्त शिक्षक गण प्राथमिक विभाग एवं माध्यमिक विभाग से उपस्थित थे। एवं रसोइयों ने अपनी उपस्थिति दी ।