- पँचायत सचिव संघ ने लाया निंदा प्रस्ताव, गिरफ्तारी नही हुआ तो प्रदेश के 10000 पँचायत सचिव करेंगे अमलेश्वर में धरना प्रदर्शन
पाटन/जनपद पंचायत पाटन,जिला दुर्ग अंर्तगत ग्राम पँचायत झीठ के पँचायत सचिव राजकुमार सेन ने दिनाँक 06/03/2024 को सुबह प्रधनमंत्री संवाद कार्यक्रम की तैयारी करने गए थे अपने कर्तव्य निर्वहन कर रहे पँचायत सचिव राजकुमार सेन को देखकर क्षेत्र के जनपद सदस्य तुलसी रजक ने मां बहन की गाली गलौच करते हुए देख लेने व जान से मारने की धमकी दिया जिससे पँचायत सचिवों में आक्रोश ब्याप्त है। उक्त घटना की जानकारी मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पँचायत को देते हुए अमलेश्वर थाना में रिपोर्ट कर्ज कराया गया है उक्त घटना की निंदा करते हुते हुए ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप चन्द्राकर सहित सचिव संघ ने तत्काल गिरफ्तारी की मांग किया वही प्रदेश पँचायत सचिव संघ के कार्यकारी अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष सचिव संघ दुर्ग महेन्द्र कुमार साहू ने कहा कि कार्यस्थल पर कार्य कर रहे कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार गाली गलोच व जान से मारने की धमकी गम्भीर अपराध है जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारी किया जाय अन्यथा प्रदेश के 10000 (दस हजार) पँचायत सचिव अमलेशर में धरना देंगे जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
इस सम्बंध में जनपद सदस्य अंशु रजक ने कहा कि उनके खिलाफ झूठी शिकायत किया गया है। उनके द्वारा ग्राम पंचायत झीट में सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगा गया था जिसमे सरपंच एवं सचिव के द्वारा बड़े पैमाने पर शासकीय राशि का गड़बड़ी की गई है जिसकी जांच करने के लिये जनपद पंचायत पाटन में आवेदन भी दिया गया है। मुझे झूठे मामले में फंसाने के पहले ही आशंका था मेरे द्वारा पूर्व में ही थाने एवं एसपी कार्यालय में आवेदन दिया जा चुका है।