उतई।महाशिवरात्रि के पर्व पर हर वर्ष कि तरह इस वर्ष भी मेला व विभिन्न आयोजन किया जाएगा। महाशिवरात्रि के दिन जनपद सदस्य राकेश हिरवानी के नेतृत्व में शिवभक्तों कि टोली सुबह 4 बजे गाजे बाजे के साथ ग्राम पाऊवारा से कोकड़ी मेला स्थल में पहुंचकर स्नान कर शिव मंदिर में जलाभिषेक करेंगे जिससे महिला पुरुष व सभी वर्ग के लोग आसपास गांव से सम्मिलित होंगे पुजा अर्चना के बाद दोपहर 12 बजे से बोहारा जिला बालोद का रामधुनि का आयोजन रखा गया है साथ ही साथ भण्डारा व शाम 7 बजे तक मेले का आयोजन समस्त ग्रामवासी कोकड़ी के सहयोग से किया जा रहा है कार्यक्रम में विधायक ललित चन्द्राकर,पुर्व विधायक व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा यादव , जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, जिलापंचायत सदस्य योगिता चंन्द्राकर , जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़,नगर पंचायत उतई अध्यक्ष डिकेन्द् हिरवानी , समाज सेवी हर्ष साहु सहित अन्य अतिथि सम्मिलित होंगे ग्राम सरपंच प्रमिला साहु ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आसपास के ग्रामीण जन को सादर आमंत्रित किया है।