बेमेतरा. जिला में लगातार बिजली कटौती की समस्या को लेकर 1 जुलाई को अघोषित बिजली कटौती के विरोध में लगभग 10 बिजली वितरण केंद्रों का एक साथ घेराव किया जाएगा। और माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप जिले में अघोषित रूप से लगातार बिजली की कटौती की जानकारी दी जायेगी। कृषि कार्य में सिंचाई के लिए प्रदान की जा रही अटल ज्योति कनेक्शन दिनों दिन बंद पाई जाती है। जिससे किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। वहीं घरेलू लाइन दिन में 15 से 20 बार बन्द चालू होता है। जिसके विरोध में ग्रामीण सभी बिजली वितरण केंद्रों का घेराव करेंगे।
अंकुर समाजसेवी संस्था के प्रदेश संयोजक राहुल योगराज टिकरिहा ने जानकारी देते हुए बताया कि बेमेतरा जिला में लगातार अघोषित रूप से बिजली कटौती हो रही है। जिसकी शिकायत बिजली विभाग को गई लेकिन फिर भी बिजली कटौती पर विराम नहीं लगा। बिजली कटौती की समस्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है जिसे लेकर कल बेमेतरा जिला के सभी बिजली वितरण केंद्र बेरला, रांका, भिंभौरी, अमोरा, सरदा, देवरबीजा, आनंदगाँव, नेवनारा, बारगांव और मटका का घेराव कर विराम लगाने के लिए दोपहर 12 से 3 बजे ज्ञापन दिया जाएगा। घेराव में सभी ग्रामीण अपने-अपने नजदीक के बिजली वितरण केंद्रों में शामिल होंगे।