अंजोरा स्कूल में युवा व इको क्लब का हुआ गठन (नितेश कुमार साहू प्रधान मंत्री निव्या सिंह शिक्षा मंत्री बने)

शास.उच्च.माध्य.शाला अंजोरा(ख) दुर्ग में प्राचार्य होरीलाल चतुर्वेदी के संरक्षण में व्याख्याता शिवनारायण देवांगन युवा क्लब प्रभारी शिक्षक व व्याख्याता मनोज कुमार गुप्ता इको क्लब प्रभारी के नेतृत्व में प्रगति युवा व इको क्लब का गठन किया गया। जिसमे प्रधान मंत्री नितेश साहू , उपमंत्री उमेश कुमार साहू सहयोगी केसरी साहू,इन्द्रजीत यादव, मेघा देशमुख व निशा साहू शिक्षा मंत्री निव्या सिंह उप मंत्री वीणा ठाकुर सहयोगी पूनम यादव, हीना साहू,राजेश्वरी व मोनिका रावटे वित्त मंत्री जागेश्वर साहू उपमंत्री ईशांत साहू सहयोगी, खेल मंत्री उपमंत्री व सहयोगी परमानंद साहू नितेश साहू, पुकेश्वर, अंजली सिंह खेल मंत्री सुकांति यादव उपमंत्री नीरज साहू सहयोगी विभा देशमुख, प्रियंका साहू , रत्ना ठाकुर व कुंती साहू कानून व रक्षा मंत्री पार्वती निषाद उपमंत्री अनीता ठाकुर व सहयोगी खुशी यादव, करूणा साहू, भावना सिन्हा व सुनामी स्वास्थ्य व स्वच्छता मंत्री सोमेन्द्र साहू उपमंत्री रोजी परवीन सहयोगी सोनम साहू, माधव यादव, समीर, हामेश्वरी तथा कृषि व उद्योग मंत्री पूजा साहू उपमंत्री सुषमा सहयोगी अर्चना साहू, सर्वेन्द्र, अदिति भूमिका चुने गये। गठन उपरांत प्राचार्य होरीलाल चतुर्वेदी ने सभी को बधाई देते हुए शाला में अनुशासन बनाते हुए विविध गतिविधियों को संचालित करने की बात कही। युवा क्लब प्रभारी व्याख्याता शिवनारायण देवांगन”आस” ने बताया कि इस कार्य-योजना का प्रारंभ सत्र 2019-20 में हुआ तदपश्चात कोरोना वैश्विक महामारी के चलते सभी कार्य बाधित रहा अब हमें पुनः अवसर मिला है जो कार्य पहले नही हो पाया उसे अब करेगे हमने हमारे क्लब का नाम प्रगति युवा व इको क्लब रखा है जिसमें अच्छा कार्य करते रहेंगे। वही इको क्लब प्रभारी व्याख्याता मनोज कुमार गुप्ता ने सभी को बधाई देते हुए सब मिलकर अच्छे से अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर व्याख्याता गण शशिकला चन्द्राकर, ममता देवांगन, खुशबू जैमिनी, काकुली बोस, सरस्वती श्रीवास्तव, अंजुलता त्रिपाठी, उमा राठौड़, शारदा साहू, भिनेश्वरी साहू व्यायाम शिक्षक सुभाषिनी ऐलन, विज्ञान सहायक शिक्षक अभिलाषा साहू, मीना रावटे, आकाश दुबे, कार्यालय सहायक बालेश ठाकुर, फगनी निषाद, स्वाती शर्मा, चमेली साहू सहित सभी विद्यार्थीयों ने बधाई दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *