*
छुरा@@@@@आज देश आजादी का अमृत उत्सव मना रहा है उसके बाद भी गरियाबंद जिले के छुरा विकासखंड ग्राम पंचायत कनेसर के आश्रित ग्राम जुनवानी के विशेष पिछड़ी कमार जनजाति महिला देवनतीन बाई के घर आज तक बिजली व नल जल पीएम आवास योजनाएं नहीं पहुंच पाए अभी हाल ही में एक दिन की हवा पानी तूफान से उनकी घर की स्थिति दयनीय हो गया लेकिन बरसात के दिनों में कैसे रहेंगे ऐसे परिवार झिल्ली तान कर ही एक ही रूम में जीवन यापन चला रहे परिवार देवनतीन बाई ने बताया हमें योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं हो पाता ना ही हम शिक्षित है शिक्षा के अभाव के चलते आज हम योजनाओं से वंचित है लेकिन हम अपने बच्चों को शिक्षा देना चाहते हैं लेकिन गरीबी के चलते हम जो सोचते हैं नहीं कर पाते हमारा घर एक झोपड़ी जैसा एक रूम है जंगलों के नीचे बसे हुए हैं आए दिन हाथियों का डर सताए रहती है उनकी परेशानियों को शासन प्रशासन तक पहुंचाने समाजसेवी मनोज पटेल ने कहा सरकार की योजनाओं का लाभ जिन परिवारों को मिलना चाहिए नहीं मिल पा रहा जिनका गुनहगार विभाग के अधिकारियों का भी है सरकार ने तो योजनाएं अनेकों बनाएं लेकिन उन योजनाओं का लाभ दिलाना जिम्मेदार अधिकारियों का है केंद्र व राज्य सरकार तक गरीबों की परेशानियों को दूर करने अपील प्रयास लगातार समाजसेवी के द्वारा किया जा रहा है।