आज सर्वब्राह्मण समाज तहसील पाटन की बैठक विप्र भवन में आयोजित की गई जिसमें आगमी दिनों में होने वाले श्री परशुराम प्राकट उत्सव मनाने हेतु रूप रेखा तैयार की गई जिसमें श्री परशु राम जी पूजन , प्रभतफेरीसंगोष्ठी जैसे कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई साथ ही समाज मे हो रही गतिविधियों पर चर्चा की गई जिसमें मुख्य रूप से समाज के अध्यक्ष श्री मिथलेश शुक्ला,कोषाध्यक्ष श्री विजय शर्मा,चंचल द्विवेदी सोसल मीडिया प्रभारी विप्र महिला अध्यक्ष श्रीमती शशि मिश्रा,श्रीमती सीता दुबे श्रीमती ममता शर्मा श्रीमती आभा शर्मा ,श्रीमती मिना शर्मा गयात्री शुक्ला युवा अध्यक्ष नितेश तिवारीअनिकेत मिश्रा युवा सोसल मीडिया प्रभारी प्रशांत शुक्ला आभाष दुबे राजा शर्मा प्रकाश शुल्ला कुलदीप दीवान सनत शर्मा चेतन शर्मा आदित्य सवर्णीय जीतू सवर्णीय जितेंद्र मिश्रा दीपक सवर्णीय सहित अन्य उपस्थित रहे ।
परशुराम प्रकट उत्सव मनाने विप्र समाज के बैठक मे हुआ निर्णय,,,
RELATED ARTICLES