Homeअन्यग्रामीणों के विरोध के बाद मुड़पार में चुना पत्थर उत्खनन करने दिए...

ग्रामीणों के विरोध के बाद मुड़पार में चुना पत्थर उत्खनन करने दिए एनओसी रद्द होने से ग्रामीणों में उत्साह

पाटन। जनपद पंचायत पाटन के ग्राम मुड़पार में नित्या इंटरप्राइजेस को चुना पत्थर खनन के लिये अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया गया था। जिसका विरोध ग्रामीणों ने जनसुनवाई के दौरान किया था। उक्त खदान का एनओसी रद्द होने पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर किया है।
गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत मुड़पार द्वारा नित्या स्टोन क्रेशर संचालक कमलेश देवांगन को चुना पत्थर खनन के लिये एनओसी प्रदान किया गया था। इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिलते ही विरोध शुरू हो गया था। कलेक्टर दुर्ग जनदर्शन में भी ग्रामीण गणेश देशलहरे के नेतृत्व में ग्राम मुड़पार के नागरिकों ने एनओसी रद्द किए जाने की मांग किया था।
खनिज विभाग द्वारा ग्राम में जनसुनवाई रखा गया था जिसमें 75% ग्रामीणों ने नित्या स्टोन क्रेशर को ग्राम पंचायत द्वारा एनओसी का विरोध जनसुनवाई में हस्ताक्षर युक्त एवं जिला प्रशासन के सामने विरोध दर्ज कराया गया। जनसुनवाई एवं जनदर्शन में किये विरोध के बाद नित्या स्टोन क्रेशर की एनओसी रद्द करने का आदेश जारी किया गया। एनओसी निरस्त किये जाने की जानकारी मिलते ही मुड़पार के ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए। एक दूसरे को बधाई देते हुए खुशी जाहिर किया।
इस अवसर पर गणेश देशलहरे , मुकेश यादव, बल्लू यादव , ओम प्रकाश यादव, किशन भारती , राम यादव, मन्नू यादव , रश्मि यादव , चित्र कुमार यादव ,नानू यादव , शंकर पटेल , विक्रम पटेल , दीनू साहू , बालेश्वर यादव ,भारती यादव , सुशीला यादव , पूर्णिमा यादव , दुलारिया यादव , संतलाल , रिंकू यादव ,रोशन यादव, दयालु यादव , झाला राम यादव , महेश यादव, जीतू पटेल , सुमन यादव , तेजराम यादव कुमार , बालकिशोर , दुर्गा प्रसाद , राजेश बालकिशोर , केशव यादव , संतलाल ,ओमकारप्रसाद बाल किशोर ,सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments