**बेमेतरा(सुनील -नामदेव)- आज बेमेतरा में नगर साहू संघ बेमेतरा द्वारा सेवा,त्याग,भक्ति एवं समर्पण की प्रतिमूर्ति भक्त शिरोमणी माता कर्मा जयंती एवं शिलान्यास समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा संम्मिलित होकर भक्त मां कर्मा मंदिर में पूजा अर्चना कर समस्त जनमानस के सूख समृद्धि और खुशहाली की कामना किया.. एवं नगर साहू समाज के लिये सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का नारियल फोड़ कर भूमिपूजन किया गया,साथ ही साहू समाज की मांग अनुरूप नगर साहू संघ बेमेतरा के समाजिक भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपए देने की की घोषणा किया गया,
बेमेतरा में आयोजित भक्त माता कर्मा जयंत समारोह में शामिल हुए विधायक आशीष छाबड़ा
RELATED ARTICLES