Homeराजनीतिबूथ मजबूत होगी तो भाजपा मजबूत होगी

बूथ मजबूत होगी तो भाजपा मजबूत होगी

लोकेश्वर सिन्हा@ गरियाबंद। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के आह्वान पर बूथ सशक्तिकरण अभियान की शुरूआत 17 मार्च से 27 मार्च 2023 किये जाने की आज शक्तिकेंद्र मालगांव एवं शक्तिकेन्द्र घुटकुनावपारा से शुरुआत किये गए जिसमें मुख्य वक्ता भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं भाजपा पूर्व जिला महामंत्री मुरलीधर सिन्हा थे । श्री सिन्हा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी, पार्टी नहीं परिवार है और कार्यकर्ताओं की पार्टी है इसलिये हम संगठन के लिए साल के 365 दिन कार्य करते हैं। भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता जनता से सीधे जुड़े होते हैं। हम बूथ सशक्तिकरण करने उपस्थित हुए हैं, पूर्व में अपना बूथ, सबसे मजबूत पर संगठन का कार्य किये हैं उसी तरह प्रदेश की भूपेश सरकार की विफलता और कुशासन को बेनकाब किये हैं जिसका अच्छा प्रतिसाद मिला है साथ ही मोर आवास, मोर अधिकार आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाया और 8 लाख प्रधानमंत्री आवास अपूर्ण की राज्यांश राशि भुगतान करने और 16 लाख नए प्रधानमंत्री आवास गरीबों को शीघ्र देने भाजपा ने विधानसभा भवन का घेराव किया गया जिसमें राज्य की काँग्रेस सरकार हिल गई है आगे और आंदोलन करके भूपेश सरकार को उखाड़ फेंकने का भाजपाइयों ने संकल्प लिया है । भाजपा वरिष्ठ नेता मुरलीधर सिन्हा ने कहा कि हमें बूथ को मजबूत करना है इसलिए बूथ मजबूत होंगे तो पार्टी मजबूत होगी तो हमें 17 मार्च से 27 मार्च तक सभी बूथ पर सशक्तिकरण अभियान चलाना है जिसके लिए प्रभारी व तिथि तय कर लिया जावे ।
शक्तिकेन्द्र मालगांव विस्तारक नेहरूलाल साहू एवं शक्तिकेन्द्र घुटकुनवापारा विस्तारक सलीम खान ने राष्ट्रपति महामहिम श्रीमति द्रौपदी मुर्मू जी संसद में दिए अभिभाषण का वाचन किये ।
जिसमें मालगांव शक्ति केंद्र से संबधित बूथ टोइयामुड़ा, बारुका, मालगांव, कोदोबत्तर, पाथरमोहदा, कोकड़ी एवं घुटकुनवापारा शक्तिकेन्द्र के अंतर्गत बूथ कासरबॉय, घुटकुनवापारा, भेजराडीह, बेहराबुड़ा, सोहागपुर के सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता गण ,बुथ अध्यक्षगण शक्ति केंद्र संयोजक, सहसंयोजक गण उपस्थित हुए । जिसमें मालगांव शक्तिकेन्द्र से फारुख चौधरी, शालिकराम निषाद, नंदकुमार साहू, संजु साहू , कुपेश ध्रुव, पंचम साहू, देवशरण साहू, भुनेश्वर निषाद शक्तिकेन्द्र घुटकुनवापारा से मंडल उपाध्यक्ष देवेश्वर गजेन्द्र, भागीरथी साहू, राजेन्द्र तिवारी, भगवती राम, रूपराम ध्रुव, बलराम गंधर्व, डायालाल ध्रुव, हिराऊ राम ध्रुव सहित भाजपा कार्यक्रर्तागण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments