पाटन। भक्त माता कर्मा के 1007 वी जयंती पर पापमोचनी एकादशी के पावन पर्व पर तहसील साहू संघ पाटन के पदाधिकारियों द्वारा कृष्ण-कर्मा मंदिर पाटन में पूजा अर्चना किया गया। तहसील के पदाधिकारी गण नगर साहू समाज पाटन द्वारा आयोजित हवन पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। तहसील अध्यक्ष दिनेश साहू सभी सामाजिक जनों को कर्मा जयंती की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि भक्त माता कर्मा से प्रार्थना करते हैं कि सभी के घर में सुख शांति का वास हो। सामाजिक एकता भाईचारे का मिठास हो। श्री कृष्ण चंद्र भगवान एवं माता कर्मा की कृपा आप सभी पर बनी रहे।
तहसील साहू संघ पाटन के आह्वान पर आज सभी परिक्षेत्र के गाँव-गाँव समाज के लोगों द्वारा अपने घरों में माता कर्मा की पूजा की गई। इस अवसर पर तहसील साहू संघ पाटन अध्यक्ष दिनेश साहू,जिला प्रतिनिधि गंगादीन साहू , महासचिव खेम लाल साहू , उपाध्यक्ष डॉ गुलाब साहू, सरिता साहू, मीडिया प्रभारी किशन हिरवानी विशेष आमंत्रित सदस्य महेंद्र साहू,संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ सुरेश साहू,संयोजिका महिला प्रकोष्ठ कमलेश्वरी साहू, संगठन सचिव गायत्री साहू, ,समाजसेवी परसाही नारायण साहू,अनिल साहू,कालिंदी साहू, तेजराम साहू रामनारायण साहू सहित नगर साहू समाज पाटन के सामाजिक जन उपस्थित रहे।

