बच्चों को निःशुल्क चप्पल का किया वितरण
पाटन। श्री अरविंद योग एवम ज्ञान संस्थान द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम तर्रा में हैप्पी फीट कार्यक्रम के अंतर्गत शाला में अध्ययनरत 140 विद्यार्थियों को निःशुल्क चप्पल वितरण किया गया l शुरुआत में माँ सरस्वती, श्री अरविंदो एव श्री माँ की तैलचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में श्रीमती हर्षा लोकमनी चन्द्राकर सदस्य जिला पंचायत दुर्ग अध्यक्षता योगेश चन्द्राकर सरपंच ग्राम पंचायत तर्रा ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती इंद्राणी घोष ने शाला के बच्चों को श्री अरविंद एवम श्री मां के जीवन के बारे में अवगत करवाया, किस प्रकार हम उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाकर अपना जीवन सुखमय बना सकते हैं।

श्री अरविन्द ने भारतीय शिक्षा चिन्तन में महत्त्वपूर्ण योगदान किया। उन्होंने सर्वप्रथम घोषणा की कि मानव सांसारिक जीवन में भी दैवी शक्ति प्राप्त कर सकता है। वे मानते थे कि मानव भौतिक जीवन व्यतीत करते हुए तथा अन्य मानवों की सेवा करते हुए अपने मानस को अति मानस' तथा स्वयं को
अति मानव’ में परिवर्तित कर सकता है। शिक्षा द्वारा यह संभव है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित श्रीमती हर्षा चन्द्राकर ने कहा कि आज की परिस्थितियों में जब हम अपनी प्राचीन सभ्यता, संस्कृति एवं परम्परा को भूल कर भौतिकवादी सभ्यता का अंधानुकरण कर रहे हैं, श्रीअरविन्द का शिक्षा दर्शन हमें सही दिशा का निर्देश करता हैं। आज धार्मिक एवं अध्यात्मिक जागृति की नितान्त आवश्यकता है। अध्यात्म हमारे तन एव मन मे स्फूर्ति एव शक्ति का संचार करता है। सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ संस्कार भी अपनाना है। सरपंच योगेश चन्द्राकर ने कहा कि ऐसे सामाजिक संस्थाओं द्वारा बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए समय समय पर कार्यक्रम करना अनुकरणीय है ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों का मनोबल बढ़ता है।बच्चों को चप्पल के साथ कलर पेंसिल व मिष्ठान का भी वितरण किया गया l इस कार्यक्रम का उद्देश्य सबकी प्रगति एकसाथ करना है l इस अवसर पर आश्रम से समरेंद्र घोष, श्रीमती इन्द्राणी घोष, श्रीमती मीनाक्षी, शुभांगी, श्री तरुण नियोगी व दीपाली Augfeet next wealth से सोमेश, अर्पिता, लोकमनी चन्द्राकर अध्यक्ष भाजपा उत्तर मंडल पाटन, कमलेश चन्द्राकर अध्यक्ष किसान मोर्चा, रामेश्वर सिंग कोशे, लक्ष्मी नारायण चन्द्राकर, प्रभारी प्रधान पाठक राकेश घीधोड़े, ढलेश्वर कुमार देवांगन, श्रीमती प्रेमलता ठाकुर, हेमलता साहु, बसंती साहू एव रिखीराम भट्ट उपस्थित थे।