उतई।।ग्राम मतवारी में सात दिवसीय राजयोग शिविर का आयोजन किया गया है।इस दौरान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, गुंडरदेही मुख्य प्रशासिका बी.के. भारती बहन ने प्रथम दिवस पर कल का भारत विषय पर महत्वपूर्ण व्याख्यान करते हुए कहा कि नर ऐसा कर्म करे कि नारायण बने और नारी ऐसे कर्म करे कि लक्ष्मी बने। दीदी जी ने परमात्मा का सच्चा ज्ञान बताते हुए शरीर रूपी गाड़ी को चलाने वाला आत्मा चालक है।शिविर रोजाना शाम 6 बजे किया जा रहा है। इस आयोजन पर बी. के. उर्मिला बहन की सहभागिता रही । इस आयोजन को सफल बनाने हेतु – बी. के. तीरथ भाई , धनेष भाई, शिवबालक भाई, सेवक भाई, सुरेंद्र भाई, हेमंत भाई ,केशरी सरपंच मतवारी, भाग्यश्री माता सरपंच ओटेबंध, टिकेंद्र (पप्पू), रोशन, श्रेणी,कंचन माता , योगेन्द्र, बेबी तिथि, शालू, शिवानी आदि का विशेष योगदान रहा।
मतवारी में सात दिवसीय राजयोग शिविर का आयोजन
RELATED ARTICLES