रोशन सिंह@उतई ।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मे प्रदेश के महामंत्री जितेन्द्र साहु को सदस्य बनाये जाने पर उतई नगर पंचायत व कांग्रेस के पदाधिकारियो द्वारा जितेन्द्र साहु का श्रीफल,शाल व गुल दस्ता देकर सम्मान किया गया जिसमे जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती झमित गायकवाड,नगर पंचायत अध्यक्ष डीकेंद्र हिरवानी, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बहादुर सिंह नेताम,पार्षद प्रहलाद वर्मा, तोशन साहु, राकेश साहु, वीरेंद्र गोस्वामी, सूरता सिंह, एल्डरमैन खुमान साहू, प्रेम नारायण साहु, सचिव जामवंत गजपाल,नगर कांग्रेस कमेटी के सदस्य भावेश साहू कैलाश देवांगन, योगेश मांडले, संतोष मानिकपुरी,अजय वर्मा, आशीफ,धनंजय नेताम, शुभम बमभोले, नीलेश साहु, डुमरडीह से पंच धर्मेंद्र जांगड़े, एवं कांग्रेस पार्टी के साथी सदस्य उपस्थित थे।
जितेन्द्र साहु के सम्मान के पश्चात सभी ने मिलकर पार्षद प्रहलाद वर्मा का जन्म दिवस केक काटकर मनाया।