HomeUncategorizedवादाखिलाफी व झुनझुना पकड़ाने से नाराज कोटवारों ने एक दिवसीय सांकेतिक आंदोलन...

वादाखिलाफी व झुनझुना पकड़ाने से नाराज कोटवारों ने एक दिवसीय सांकेतिक आंदोलन किया

* रायपुर। कोटवार एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ के द्वारा प्रदेश के 15 हजार कोटवारों से किए गए वादाखिलाफी, झुनझुना पकड़ाने से नाराज कोटवारों ने प्रदेश में सभी संभागों में संभाग स्तरीय धरना प्रदर्शन किया। रायपुर बूढ़ा तालाब के धरना स्थल पर आंदोलनकारियों के आंदोलन का समर्थन करते हुए कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने कहा कि 23 फरवरी 2019 को पाटन में आयोजित कोटवारों के महाधिवेशन में मुख्यमंत्री द्वारा आश्वस्त किया गया था कि मालगुजारो से प्राप्त भूमि पर मालिकाना हक देने व शासकीय सेवक घोषित करने की कार्रवाई की जाएगी। उक्त दोनों मांग को छोड़कर मात्र कुछ राशि बढ़ाकर कोटवारों से वादाखिलाफी कर झुनझुना पकड़ाया गया है। इससे कोटवारों में नाराजगी है। शीघ्र आंदोलन का विस्तार किए जाने की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष प्रेम किशोर बाघ के नेतृत्व में आयोजित संभाग स्तरीय धरना प्रदर्शन में किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments