उतई।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग छत्तीसगढ़ द्वारा जिला दुर्ग के युवाओं को स्वंय सेवकों को संगठित करके राष्ट्र निर्माण के लिए उनकी ऊर्जा एवं सामर्थ्य को सुदृढ करने में सहयोग करने हेतु युवाओं की सहभागिता करना चाहती है। आपको स्वास्थ्य, षिक्षा, सफाई, लिंगभेद अन्य सामाजिक विषयों पर आधारित अभियानों/जागरूकता कार्यक्रमों में प्रमुख भूमिका निभाने के लिए और विविध कार्यक्रमों के कार्यान्वयन अथवा आपातकाल में आवश्यकता पडने पर प्रशासन में सहयोंग हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते है। आवेदक की आयु दिनाँक 01 अप्रैल 2023 को 18 से 29 वर्ष के बीच एवं शिक्षा न्यूनतम 10वी पास हो। स्वंय सेवको को अधिकतम दो वर्षो के लिए कुल मिलाकर रू.5000/-प्रतिमाह की दर से मानदेय दिया जाएगा। यह न तो कोई वेतन भोगी रोजगार है और न ही इससे स्वंयसेवक विधिक रूप से सरकार से किसी प्रकार के रोजगार का दावा करने का अधिकार होगा। इच्छुक आवेदक nyks.nic.in पर योजना का विवरण,ऑनलाईन आवेदन कर सकता है तथा पूर्व में इसके अतिरिक्त तिथि 09 मार्च 2023 निर्धारित थी जिसे अब 24 मार्च 2023 तक के लिये बढा दिया गया है।
आवेदक अधिक जानकारी के लिये जिला कार्यालय नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग एमआईजी 729 पदमनाभपुर दुर्ग(छ.ग.) फोन नं. 0788-4091045 पर संपर्क कर सकते है।