Homeधर्म समाज संस्थाकोसरिया मरार ( पटेल ) समाज का जिलास्तरीय महासम्मेलन 19 मार्च को...

कोसरिया मरार ( पटेल ) समाज का जिलास्तरीय महासम्मेलन 19 मार्च को ग्राम करप में

विकास अम्भोरे की रिपोर्ट

** *मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में होगा जिलास्तरीय महासम्मेलन**कांकेर* – मरार पटेल समाज अनेक घटकों में वर्षों से बटा था आज के परिवेश में एकता ही समाज का मूलमंत्र है ऐसा मानते हुए विभिन्न घटकों में बटे समाज को एकीकृत करते हुए फूलमाली, भोयरा, हरदिहा, कोसरिया, झरिया एवं अन्य घटकों को एक सूत्र में लाते हुए कोसरिया मरार पटेल समाज का जिलास्तरीय महासम्मेलन का आयोजन कांकेर विकासखंड के ग्राम करप में 19 मार्च रविवार को शासकीय हाईस्कूल के खेल मैदान में किया गया है जिसमे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में नये राज कार्यकारिणी, जिला कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला युवा प्रकोष्ठ का शपथ ग्रहण, वरिष्ठ जनों का सम्मान, प्रतिभा सम्मान, युवक – युवती परिचय सम्मेलन एवं सामाजिक महासम्मेलन समारोह सम्पन्न किया जाना है । कोसरिया मरार पटेल समाज के जिला अध्यक्ष कौशल पटेल ने बताया कि समय के अनुरूप हमारा समाज एकता के सूत्र में बंध कर सामाजिक उत्थान की ओर निरंतर अग्रसर होगा समाज का आग्रह स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री बघेल हमारे आयोजन में अपनी गरिमामयी उपस्थित प्रदान करने हमारे आयोजन में पधार रहे हैं इस बात का हमारा समाज कृतघ्न रहेगा । उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में समाज के सदस्यों के आधिकाधिक उपस्थित हेतु हमारे समाज के पदाधिकारी जुटे हुए हैं ।वहीं पटेल समाज के इस महासम्मेलन में मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए समाज के पदाधिकारियों सहित प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी भी कार्यक्रम स्थल में डटे हुए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments