उतई।संकुल स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण जिसमें शैक्षिक गतिविधियों के सुधार पर चर्चा की गई।माह मार्च के चर्चा पत्र के 10 बिंदुओं का वाचन किया गया। आकलन से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर शिक्षण निर्देश, सुग्घर पढ़व्वया में थर्ड पार्टी से आकलन, डाइट के माध्यम से विभिन्न कार्य, मध्यान भोजन में मिलेट का उपयोग तथा अन्य दिशा निर्देश।
वार्षिक परीक्षा संबंधित तैयारी, डी.ओ. कार्यालय से प्राप्त परीक्षा तिथि की जानकारी, मदवार राशि का प्रिंट रिच वातावरण, पेयजल एवं अन्य कार्यों में उपयोग को बताया गया।
एसएमसी सदस्यों की राय भी जानी गई। संकुल समन्वयक प्रणव मंडरिक ने कहा कक्षा 3 से 5 तक के गणितीय कौशल व पठन कार्य को कक्षा स्तर के साथ-साथ गृह कार्य में भी दिया जाए ताकि शैक्षणिक गतिविधि में सुधार हो।
शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रूपेंद्र देवांगन ने पालकों से निवेदन किया बच्चों की उपस्थिति १००% होनी चाहिए और बच्चों को व्यवस्थित स्वरूप में शाला भेजना चाहिए ।
आदरणीय चांद खान जी ने अध्यापन व्यवस्था में आए शिक्षक आदरणीय धनेश कुमार यादव जी का स्वागत किया। शिक्षक द्वारा जवाहर नवोदय परीक्षा की तैयारी भी सुचारू रूप से चल रही है।
बैठक में उपस्थित सदस्य सभी ने शाला में चल रहे विभिन्न कार्यों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर प्रधान पाठक सरवन कुमार पाटिल, शिक्षक मनीष कुमार साहू,उपाध्यक्ष श्रीमती तारिणी देवांगन,महेश कुमार साहू,कुंती यदु, पूर्णिमा साहू ,ललिता साहू, पिकेश्वरी साहू, कुसुम सिन्हा, केवरा गोस्वामी, संगीता देवांगन, रेनू साहू, बिंदु साहू,सविता यादव,प्रतिमा यादव आदि उपस्थित थे।