रोशन अवस्थी@देवभोग। श्रीमद् भागवत कथा कांदा डोंगर अमलीपदर मैं चौथा दिन सुंदर प्रहलाद कथा नरसिंह भगवान की कथा का प्रवचन किया गया । आचार्य हरीश चतुर्वेदी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा में प्रहलाद चरित्र नरसिंह भगवान का चरित्र का वर्णन किया गया। भक्तों द्वारा सुमधुर संगीत पर जमकर नृत्य भी किया गया। यादव समाज प्रमुख जयमल यादव द्वारा तथा समाज के वरिष्ठ जन नाचने गाने लगे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवभोग जनपद जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती नेहा सिंघल एवं वृंदा नवागढ़ विधानसभा के विधायक डमरू धर पुजारी क्षेत्र के हजारों श्रोता समाज उपस्थित रहे और भागवत कथा का रसपान किया।
कांदा डोंगर में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में चौथे दिन हुआ प्रह्लाद चरित्र पर कथा
RELATED ARTICLES