उतई ।कृषि सभापति राकेश हिरवानी को जिला साहु समाज का किसान प्रकोष्ठ के संयोजक बनाया गया। जिला साहू संघ दुर्ग के जिलाध्यक्ष नन्दलाल साहू जी ने जिला कार्यकारिणी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए राकेश हिरवानी को किसान प्रकोष्ठ का जिला संयोजक बनाया गया। उन्हें जिला साहू संघ दुर्ग तहसील साहु समाज दुर्ग ग्रामीण,पाटन व अहिवारा के पदाधिकारियों व समाजिक लोगों कि ओर से बधाई दी गई । हिरवानी को संयोजक बनाये जाने पर पुरई परिक्षेत्रीय साहू समाज जिला साहू संघ दुर्ग का आभार माना व बधाई दी।
राकेश हिरवानी जिला साहू संघ दुर्ग के किसान प्रकोष्ठ संयोजक बने
RELATED ARTICLES