रोशन सिंह@उतई।नगर पंचायत उतई में व्याप्त पेयजल संकट लेकर गृह मंत्री व क्षेत्रीय विधायक ताम्रध्वज साहू को अवगत कराया गया जिस पर मंत्री ने नगर निगम रिसाली से 2 टेंकर एवँ नगर पंचायत पाटन से 1 नग टेंकर भेजवाया गया जिससे पानी पूर्ति पर्याप्त मात्रा में सभी वार्डो में पानी सप्लाई किया जा सके एवँ नगर पंचायत उतई में टेंडर के माध्यम से 1 नग ट्रेक्टर एवँ ट्राली से भी पानी सप्लाई किया जा रहा है अभी 10 नग पानी टेंकर 5 नग ट्रेक्टर एवँ टाटा मैजिक से पूरे 15 वार्डो में पानी की सप्लाई किया जा रहा है एवँ निस्तारी को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्री से तालाब भरने तांदुला जलाशय से पानी छोड़े जाने सिंचाई विभाग को कहकर नहर के माध्यम से तालाबों में पानी भराई कराने आग्रह किया गया। जिसके तहत तालाबो में पानी भराई हो जाने से भूमि गत जल से बोर का जल स्तर बढ़ने से परेशानी कम होगी जिसके लिये गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जल्द ही सिंचाई विभाग से चर्चा कर तांदुला जलाशय से पानी छुड़ाए जाने का आश्वासन नगर के जन प्रतिनिधियों को दिया गया। पूरे नगर में पानी की पर्याप्त सप्लाई के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष डीकेन्द्र हिरवानी एवँ सभी पार्षदों की सहभागिता एवँ निगरानी सतत किया जा रहा है नगर पंचायत के वाहन चालक कमलेश साहू , राजकुमार साहू एवँ अमित विश्वकर्मा के द्वरा नगर के 15 वार्डो में निजी बोर से लगभग 50 से 55 टेंकर पानी सप्लाई रोज किया जा रहा है यह जानकारी लोकनिर्माण प्रभारी तोषण लाल साहू द्वारा दिया गया।