Homeअन्यमनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के महा अधिवेशन मे योग मे उत्कृष्ट कार्य...

मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के महा अधिवेशन मे योग मे उत्कृष्ट कार्य के लिए धीरेन्द्र वर्मा सम्मानित,,

। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के पाटन राज दुर्ग, में दो दिवसीय 77वां महाअधिवेशन दस और ग्यारह मार्च को स्थान स्व.भोलाराम कश्यप सभा स्थल पाटन विश्राम गृह के पीछे मैदान में आयोजित हुआ। शनिवार को समाज के विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान किया गया। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल और केंद्रीय अध्यक्ष चोवा राम,पाटन राज प्रधान मेहत्तरराम वर्मा सहित दसों राजों से आए स्वाजातिय के मौजूदगी में योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर पाटन राज के ग्राम मर्रा निवासी कुर्मी गौरव धीरेन्द्र वर्मा को सम्मानित किया गया। इनके योग के क्षेत्र में प्रथम गुरु तुलाराम वर्मा है। आज इन्ही के मार्गदर्शन से यह तक पहुँचा हू। आप सभी को ज्ञात हो धीरेन्द्र भूपेन्द्र कुमार वर्मा को अनेकों मेडल, उपलब्धियां प्राप्त है। इनको कांस्य पदक तृतीय राष्‍ट्रीय योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप इन्दौर मध्यप्रदेश कांस्य पदक प्रथम साउथ एशियन योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप काठमाण्डू ( नेपाल)रजत पदक चतुर्थ – अंतर्राष्ट्रीय योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप बुल्गारिया (यूरोप)- इतना ही वर्मा ने 15 बार राष्ट्रीय स्तर और दो बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग का प्रदर्शन कर चुका है इन विशेष उपलब्धियां के लिए मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन भूपेश बघेल ने योग खिलाड़ी को पाँच बार सम्मानित भी कर चुके हैं योग क्षेत्र में हमेशा उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है । हर्ष व्यक्त करते हुए चैतन्य बघेल, केंद्रीय युवा अध्यक्ष कपिलकश्यप, प्रोफेसर भीष्म साहु,योग प्रचारक दीपक कुमार वर्मा,युवाध्यक्ष युगल किशोर आडिल ,युवा महिला अध्यक्ष कामिनी धुरंधरउप राज प्रधान रूपेन्द्र वर्मा सहित आदि ने शुभकामनाएं दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments