लोकेश्वर सिन्हा गरियाबंद।जमीन के लालच ने भाई बहन के बीच के रिश्ते को इस कसौटी पर लाकर खड़ा कर दिया है कि दोनो के एक दूसरे के खिलाफ कोर्ट कचहरी और थाना तक पहुॅच चुके है। एक ओर पीड़ित बहन जगह जगह जमीन पर कब्जा दिलाने गुहार लगा रही है तो जमीन हथियाने वाला भाई षडयंत्र पर षडयंत्र रचे जा रहा है। मामला जिले के मैनपुर विकासखंड के ग्राम छैलडोगरी का है। इस मामले में स्थानीय प्रशासन के साथ ही सिन्हा समाज भी उलझ कर रह गया है। दोनो मिलकर पीड़िता को न्याय नही दिला पा रहे है। वही पीड़िता मायके और ससुराल दोनो तरह से रडार में आ गई है। अब पीड़िता ने इस मामले को लेकर समाज प्रमुखो के साथ मिलकर कलेक्टर प्रभात मलिक से जमीन पर कब्जा दिलाने गुहार लगाई है। ग्राम छैलडोगरी निवासी मुक्ता बाई सिन्हा पिता गुरूवारू सिन्हा ने कलेक्टर प्रभात मलिक को ज्ञापन सौंपकर मामले की जानकारी दी। मुक्ता बाई ने बताया कि पुरखौती जमीन बंटवारे के विवाद का निराकरण करते हुए व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 गरियाबंद ने वर्ष 2019 में उनके पक्ष में फैसला सुनाया। जिसके परिपालन में तहसीलदार मैेनपुर से ग्राम छैलडोंगरी प०ह०नं० 28 स्थित खसरा नं० 294/1 रकबा 0.85 हे0 एवं खसरा नं0 330 रकबा 0.35 हे0 कुल खसरा दो कुल रकबा 1.20 हे0 भूमि बटवारे में प्राप्त हुई थी। तहसीलदार मैनपुर के द्वारा जमीन की किसान किताब/ऋण पुस्तिका भी दिया गया। परंतु आज पर्यंत हल्का पटवारी के द्वारा जमीन को नापकर दखल, कब्जा नहीं दिलाया है उक्त भूमि पर वर्तमान में मेरे भाई गजेन्द्र के द्वारा ताकत के बल पर कब्जा कर रखा है। पीड़िता ने कलेक्टर से कब्जा दिलाने की मांग की। इधर भाई के षड़यंत्र का खुलासा करते पीड़िता मुक्ता बाई ने बताया कि जमीन हथियाने उसके भाई ने गजेन्द्र सिन्हा खुुद को मृत बताकर उक्त जमीन फर्जी तरीके से अपने पुत्र नाबा० वेदप्रकाश पिता गजेन्द्र द्वारा वली मां रमाबाई विधवा गजेन्द्र के नाम से दर्ज करा दिया जबकि गजेन्द्र सिन्हा वर्तमान में जीवित है और अपने आप को फर्जी मृत बताकर जमीन को अफरा तफरी कर अपने पुत्र एवं पत्नी के उक्त जमीन सरकारी रिकार्ड में अपने पुत्र व पत्नी के नाम चढ़ा दी है। इसकेे साथ ही उक्त जमीन पर केसीसी ऋण ले लिया है जिसे चुका भी नही रहा। जिससे प्रशासन उन्हे जमीन का रिकार्ड सुधार कर हक नही दिलावा पा रहा है। इधर जब मामले की शिकायत मुक्ता बाई ने समाज के अधिवेशन में की तो वहा गजेन्द्र ने उससे विवाद किया, जिसके बाद समाज की महिलाओ ने उसकी शिकायत थाने में कर दी तो उल्टा गजेन्द्र जिला मुख्यालय पहुॅच कर षडयंत्र पूर्वक ग्रामीणो और समाज पर बहिष्कृत करने का आरोप लगा दिया। जमीन हड़पने गजेन्द्र तरह तरह के कठकंडे अपना रहा है। पीड़िता ने गुहार लगाई कि प्रशासन उन्हे जमीन पर कब्जा दिलाए और खुद मृत बताकर फर्जीवाड़ा करने वाले गजेन्द्र सिन्हा तथा तत्कालिन तहसीलदार व पटवारी के विरूध्द उचित कार्यवाही करें। इस दौरान उनके साथ पुनीत राम सिन्हा सहित अन्य ग्रामीण मौजुद थे।मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने तहसीलदार व एसडीएम से मामले की जानकारी ली तत्काल उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।