Homeकला/संस्कृतिसंबलपुर के फाग गायन एवं झांकी प्रतियोगिता मे "सत्य साई फाग मंडली...

संबलपुर के फाग गायन एवं झांकी प्रतियोगिता मे “सत्य साई फाग मंडली प्रथम “

शुभम् गुप्ता के कलम से

ग्राम-संबलपुर (खरखरा) जिला-बालोद मे एक दिवसीय फाग गायन एवं झांकी प्रतियोगिता का रंगारंग समापन किया गया। जिसके उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि माधव गिरी गोस्वामी, अध्यक्षता सरपंच उमा ठाकुर, विशेष अतिथि गोवर्धन उर्वशा, अनुपमा देशमुख ,मिलन निषाद, प्रेमलाल गायकवाड़, दुष्यंत गिरी गोस्वामी, अशोक शर्मा थे। जिसमे अतिथियो ने फाग के महत्व पर प्रकाश डाला और शांतिपूर्वक मनाने की अपील की। इसी उपलक्ष्य मे रात्रिकालीन बेला मे रंगारंग समापन कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि तोमन लाटिया उपसरपंच, अध्यक्षता प्रकाशचंद जैन, विशेष अतिथि संतोष साहू, देवलाल पटेल, गंगाराम यादव, घुनारू राम निषाद, बहुर उर्वशा थे, अंत मे पुरस्कार वितरण सम्पन्न हुआ, जिसमे प्रथम पुरस्कार सत्य सांई फाग मंडली खपरी (धमतरी ),द्वितीय पुरस्कार जय मां भानेश्वरी महामाई फाग मंडली आसरा (राजनांदगांव) ,तृतीय पुरस्कार जय बजरंग पाट फाग मंडली बागतराई (धमतरी) ,चतुर्थ पुरस्कार शिव फाग मंडली निपानी (बालोद) ,पंचम पुरस्कार गौरीनंदन फाग मंडली चिंगरी (विनायकपुर) ,षष्टम पुरस्कार श्री पुरखा धरोहर फाग झांकी मंडली रेंगाकठेरा (राजनांदगांव) एवं आकर्षक पुरस्कार की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ गायन सत्य सांई फाग मंडली खपरी धमतरी, सर्वश्रेष्ठ वादन जय मां महालक्ष्मी फाग मंडली भैंसरा (डोंगरगढ़), सर्वश्रेष्ठ झांकी नव ज्योति फाग मंडली बनहरदी, सर्वश्रेष्ठ संगीत मोर मैना फाग मंडली पेरपार , सर्वश्रेष्ठ अनुशासन जय बाबा खूंटादेव फाग मंडली रेंगनी (बालोद) सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा श्री राधाकृष्णा फाग मंडली भंडारपुर (डोंगरगढ़) ,सर्वश्रेष्ठ नृत्य श्री राधाकृष्ण फाग मंडली दानीटोला (धमतरी) मे प्रत्येक प्रदान किया गया । प्रतियोगिता मे झांकी मंडली को विशेष महत्व दिया गया है। इसमे छत्तीसगढ़ के ख्यातिप्राप्त मंडलियो का आगमन एवं मंचस्थ हुआ! इस महोत्सव के आयोजन मे आसपास के ग्रामीणों में खुशी का माहौल एवं भारी संख्या में श्रोताओ का आगमन हुआ। इस कार्यक्रम मे समिति सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिसमे अध्यक्ष कुलेश्वर निषाद, उपाध्यक्ष उसेन पटेल एवं कोषाध्यक्ष देवराज रात्रे, सचिव इंद्रपाल पटेल के साथ अनुज रात्रे, तोमन लाटिया, नंदराम पटेल, उमा ठाकुर, रामविलास उर्वशा संरक्षक गण के साथ समिति के सदस्य तामेश्वर पटेल, धर्मेंद्र पटेल, शंकर पटेल, दिलीप पटेल, पुरुषोत्तम पटेल, हीरालाल निषाद, रामखिलावन निर्मलकर, केवल सहारे, द्वारिका पटेल, शेखर कौशिक, राजेश पटेल, नारायण गिरी, गनपत पटेल, टोमन पटेल, अश्वनी पटेल, गोपी पटेल, बलराम पटेल, पूना निर्मलकर, सोहन पटेल का सराहनीय योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments