28 फरवरी से 31 मार्च 2023 तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को हो रहा है आयोजन
9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाया जा रहा विटामिन ए का घोल
6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को अनीमिया से बचाव के लिए दे रहे आयरन सिरप
पाटन। खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा के निर्देशन तथा खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी बी एल वर्मा एवं चंद्रकांता साहू के मार्गदर्शन में पाटन ब्लॉक में शिशु संरक्षण माह का आयोजन किया जा रहा है । शिशु संरक्षण माह 28 फरवरी से 31 मार्च 2023 तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमे माइक्रोप्लान के अनुसार प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को अलग अलग ग्रामो में टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जा रहा है। शिशु संरक्षण माह के अन्तर्गत समस्त गर्भवती महिलाओं की जाँच की जा रही है तथा उन्हें खून की कमी के बचाव के लिए आयरन फोलिक एसिड की गोली दिया जा रहा है तथा उनकी हीमोग्लोबिन ,ब्लड शुगर की भी जाँच की जा रही है। उच्च खतरे वाली गर्भवती महिलाओं का स्क्रीनिंग कर उनका उचित संस्था में प्रसव के लिए परामर्श व सलाह का कार्य भी किया जा रहा है साथ ही शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चो को जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए बीसीजी ,ओरल पोलियो ,पेंटावैलेंट ,फ्रैक्शनल आईपीव्ही,रोटावायरस, न्यूमोकोकल ,खसरा रूबेला ,डीपीटी के टीके लगाए जा रहे साथ ही 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक प्रत्येक 6 माह के अंतराल में पिलाया जा रहे है ,बच्चों का वजन लेकर पोषण स्तर की जांच की जा रही है।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य 5 वर्ष तक के छूटे हुए बच्चो का शत प्रतिशत टीकाकरण कर शिशु मृत्यु दर तथा कुपोषण को दूर करना है ।उप स्वास्थ्य केंद्र फुण्डा में पदस्थ स्वास्थ्य संयोजक बिष्णु प्रसाद देवांगन ने बताया कि शिशु संरक्षण माह के तहत आंगनबाड़ी केंद्र देवादा में टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया जहाँ ड्यू लिस्ट के अनुसार गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण करने के साथ – साथ विटामिन- ए का घोल 5 वर्ष तक के बच्चों को दिया जा रहा साथ ही आयरन सिरप 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को सप्ताह में 2 बार पिलाने के लिए दिया जा रहा है ताकि बच्चों को कुपोषण व् नेत्र संबंधी विकारो से बचाया जा सके ।सेक्टर पर्यवेक्षक राजेन्द्र कुमार टंडन,अमरीका देशलहरे एवं आरएस शांडिल्य ने सत्र स्थल पर सभी आवश्यक सामग्रियों ड्यू लिस्ट,सभी प्रकार के टीके, विटामिन- ए घोल, इमरजेंसी दवाइयां ,आयरन गोली,कैल्शियम गोली,हब कटर, लाल ,काला कैरी बैग ,जच्चा- बच्चा रक्षा कार्ड, ओआरएस पैकेट , ज़िंक गोलिया, टीकाकरण उपरांत होने वाले दुष्प्रभाव के प्रबंधन,आई ई सी मटेरियल इत्यादि के बारे में जानकारी लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।सत्र में मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के सहयोग से टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है । इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से विष्णु प्रसाद देवांगन ,संतोषी देवांगन,रिजवान अहमद ,प्रीति वर्मा,मधु साहू,पूजा बंजारे ,वंदना चौधरी, मनोरमा बंछोर ,तालसिंह ठाकुर,पदमा चेलम,गीता रामटेके,प्रेमराजकुमारी, मितानिन रत्ना वर्मा,उषा वर्मा,मितानिन प्रेरक भुनेश्वरी साहू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रोहिणी वर्मा,संगीता अपनी सेवाएं दे रहे है।