पाटन : श्री योग वेदांत सेवा समिति पाटन**द्वारा पलाश के रंगो से *होली उत्सव* का आयोजन किया गया,जिसमे समिति के अध्यक्ष श्री मोतीलाल साहू, अमित कुमार, लोकेश ठाकुर,घनश्याम देवांगन,विक्की ठाकुर,उमेश ठाकुर,हरि निषाद,कमलेश्वर धीवर, धर्मेंद्र देवांगन, जितेन्द्र कुमार आदि सदस्य वा साधक भाई बहन सम्मलित हुए।।समिति के अध्यक्ष साहू जी ने वैदिक होली पर प्रकाश डालते हुए लोगो को संदेश दिया कि यह रंगो का त्यौहार होली सभी के जीवन में आनंद,उमंग ,उल्लास हो वा हम सभी के जीवन में सुख शांति, समृद्धि होने की कामना की।।
