नगर पंचायत पाटन के पार्षद लीलाधर वर्मा ने कहा राज्य सरकार की बजट पर कहा कि छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल के सरकार के व्दारा प्रस्तुत बजट निश्चित ही राज्य को एक नई दिशा और राज्य को ऊंचाई प्रदान करेगा । राज्य की बजट 2023-24 में नगर पंचायत के भूमिहीन मजदूरों को भी “राजीव भूमिहीन न्याय योजना” में शामिल किया जाना निकाय क्षेत्र के मजदूरों के लिए बड़ी उपलब्धि है । मानसेवी कर्मचारियों की मानदेय में वृद्धि मुख्यमंत्री संवेदनशील होने का परिचय दिया है जिसमे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं मितानिन बहनों की मानदेय , मध्यान्ह भोजन रसोइया की मानदेय , स्कूल सफाई कर्मचारी की मानदेय में वृद्धि से मानसेवियो का मान हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने बढ़ाने का काम किया है । वृद्ध जन,विकलांगो परित्यक्ता महिला के साथ विधवा महिलाओं को पेंशन सामाजिक सुरक्षा पेंशन में मिलने वाली 350 रुपये की राशि को 500 रुपये किया है । बेरोजगारों के लिए 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देकर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में सहायता प्रदान करेगा । ग्रामीण आजीविका केंद्र की भांति शहरी क्षेत्र को भी “रीपा योजना” में शामिल होने से नगरवासियों को भी योजना का लाभ मिलेगा । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने सभी वर्गों का ख्याल रखते हुए निश्चय ही भरोसे का बजट प्रस्तुत किया है “भरोसे की बजट” प्रस्तुत करने लिए पार्षद ने आभार व्यक्त किया है ।