4 उपाध्यक्ष,2 महामंत्री,5 मंत्री बनाए गए
दुर्ग ग्रामीण (सतीश पारख) भिलाई जिला भाजपा अंतर्गत रिसाली मंडल के अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे ने अपनी कार्यकारिणी की सूची जारी कर दी। भाजपा रिसाली मंडल कार्यकारिणी में 4 उपाध्यक्ष ,2 महामंत्री,5 मंत्री में अध्यक्ष सहित कुल 19 लोगों को स्थान दिया गया है । उपाध्यक्ष भागवत बुंदेला,दुर्गेश साहु,लखन नाग,श्रीमती संध्या साहु, महामंत्री राकेश जंघेल, दशरथ साहु, मंत्री अनुपम साहु,राकेश त्रिपाठी, राजकुमार वर्मा,अजीत चौधरी, श्रीमती ममता शर्मा की नियुक्ति की गई है। साथ ही कोषाध्यक्ष जी. राकेश कुमार, आई टी शेल प्रभारी शैलेश अवस्थी, आई टी शेल सह प्रभारी अभिषेक श्रीवास्तव, सोशल मीडिया प्रमुख श्रीमती मनीषा चौकसे, सोशल मीडिया सह प्रमुख प्रदीप चौधरी, कार्यालय प्रभारी डामन सार्वा, कार्यालय सह प्रभारी रमेश वर्मा की नियुक्ति की गई है। सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सहित मंडल अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया है।