छुरा@@@@@ नगर के खेल प्रेमियों द्वारा होली उत्सव मनाया गया एक दूसरे गुलाल को रंगो एवं प्रेम का रंग लगाया गया और एक दूसरे को होली की बधाइयां दी रेवेद्र दीक्षित ने कहा होली सुखा होली खेले कीचड़ ना करें शांतिपूर्वक होली मनाएं नगर सीएमओ संचित साहू ने कहां होली पर्व उमंग उत्साह का पर्व है हमारा त्यौहार हमारी परंपरा संस्कृति का पहचान है गुलाल जबरदस्ती ना लगाएं शांतिपूर्वक मनाएं सड़क के बीचो बीच एवं तार के नीचे होलिका दहन ना करें समाजसेवी शीतल ध्रुव ने कहा होली पर्व पर पानी की अधिक बर्बादी ना करें पर्यावरण को बचाएं कपड़े को ना फाड़े जबरदस्ती किसी के सिर पर अंडे ना फोड़े होली पर्व पर हुड़दंग ना करें शांतिपूर्वक पर्व मनाए अपील किया है देवराज साहू कमलेश सेन नरेंद्र पटेल चित्रसेन यदु डेमन साहू मनोज कुर्रे क्षामन यादव राजेश मांडले चंचल सिन्हा मनोज दुबे दिनेश साहू दीपक ध्रुव रोमन ठाकुर दिनेश साहू आदि खिलाड़ी उपस्थित थे