पाटन। अखिल भारतीय विश्व विद्यालय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन इस वर्ष पंजाब के मोहाली मे 15 से 18 मार्च के बीच आयोजित होगी। प्रतियोगिता में पाटन विकासखंड के ग्राम महुदा निवासी टोमन साहु पिता डोमार साहू का भी चयन हुआ है। वे शासकीय महाविद्यालय पाटन के छात्र रहे है जहां उन्हें कोच के रूप मे छबी विश्वकर्मा ने उन्हें प्रशिक्षण दिया।
टोमन साहू के चयन से ग्राम महुदा सहित अंचल में।खुशी की लहर है। सरपंच मनोज साहु उपसरपंच मुकेशसाहु पुर्व ग्राम प्रमुख रामबिशाल साहु लखन कौशले हेमलाल साहु राधे साहु घनश्याम नारंग डोमार साहु परस राम साहु तुकाराम साहु रमनलाल साहु युगलकिशोर साहु ईश्वर साहु कांता निर्मलकर गिरवर पटेल सहित अन्य ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किये है।