Homeजनसमस्यास्कूल सफाई कर्मचारी संघ अपनी12 वर्षो से लंबित मांगों को लेकर 43301...

स्कूल सफाई कर्मचारी संघ अपनी12 वर्षो से लंबित मांगों को लेकर 43301 स्कूल सफाई कर्मचारी प्रांतीय आवाहन पर हड़ताल धरना का आयोजन

रायपुर तूता स्थित धरना स्थल पर आयोजित किया गया दोपहर 3:00 बजे धरना स्थल तूता से मुख्यमंत्री निवास घेराव के लिए निकले थे जिसे पुलिस प्रशासन के द्वारा रेलवे क्रॉसिंग ओवर ब्रिज के पास बैरिकेड लगाकर रोक दिया गया कर्मचारी संघ अपनी मांगों को लेकर लगभग 1 घंटे तक प्रदर्शन करते रहे lशासन प्रशासन के द्वारा सकारात्मक पहल नहीं होने के कारण स्कूल सफाई कर्मचारी संघ अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल पर रहेंगे l साथ ही छ मार्च के बजट में मांगे पूरी नहीं होने पर 10 मार्च को विधानसभा घेराव किया जाएगा lहड़ताल धरना प्रदर्शन के दौरान प्रांत अध्यक्ष संतोष खंडेकर, मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा,बेमेतरा जिला अध्यक्ष अशोक मांडले,बालोद जिला अध्यक्ष महेंद्र चंद्राकर,बिलासपुर जिला अध्यक्ष संतोष नवरंग, मरवाही जिला अध्यक्ष चेतराम धुर्वेराम, बलौदाबाजार उपाध्यक्षष निक्कू बघेल,जांजगीर-चांपा जिला अध्यक्ष प्रदेश प्लंगे, कांकेर उपाध्यक्ष रतन राय,नारायणपुर जिला अध्यक्ष तिलशू यादव,प्रांत सचिव भीम कुमार पटेला,रायपुर जिला सचिव गोकर्ण जांगड़े,बसंत पात्रे,सहित हजारों की संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे। आंदोलनकारियों की सभा को कर्मचारी नेता विजय कुमार झा एवं तृतीय वर्ग के संरक्षक अजय तिवारी ने संबोधित कर प्रदेश में व्याप्त भेदभाव की नीति की निंदा की है। प्रदीप वर्मा मीडिया प्रभारी स्कूल सफाई कर्मचारी संघ

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments