Homeजनसमस्याउतई नगर में प्रस्तावित बाईपास सड़क निर्माण कार्य शुरू नही किये जाने...

उतई नगर में प्रस्तावित बाईपास सड़क निर्माण कार्य शुरू नही किये जाने से नगरवासियों में अंसतोष

रोशन सिंह@उतई ।दुर्ग पाटन मुख्य मार्ग से विद्युत कार्यालय के बगल से उतई नगर में बाईपास मार्ग बनाए जाने है लेकिन दो वर्ष बीतने को है यह मार्ग अभी तक नगरवासियों को तैयार नहीं मिला जिसके चलते इस बायपास में प्रभावित किसानों की बैठक दशहरा मैदान के सार्वजनिक मंच में संपन्न हुई, जिसमें सभी प्रभावित किसानों एवं नगरवासियों द्वारा शासन के ढुलमुल रवैये के प्रति आक्रोश व असंतोष जाहिर किया गया विदित हो कि विगत लगभग 2 साल से उक्त प्रस्तावित बाईपास हेतु कुल 98 लोग प्रभावित हैं, जिनमें बहुंत से किसान भी शामिल हैं जिनमें से 80% से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर करके अपनी सहमति राजस्व विभाग को प्रदान कर दी है।उसके बावजूद लोक निर्माण विभाग द्वारा इस मार्ग को नही बनाया जा रहा है,जबकि बायपास मार्ग के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी हो गई ठेकेदार भी कार्य भी मिल चुका है। बैठक में उपस्थित समस्त लोगों द्वारा सर्वसम्मति से कहा गया कि या तो प्रशासन तत्काल प्रभावित जनों को मुआवजा प्रदान करदे या फिर हमें हमारी जमीन में मकान निर्माण करने की छूट प्रदान कर देवें अथवा हमें हमारी जमीन बिक्री करने हेतु छूट प्रदान कर देवें।
और साथ ही उक्त बाईपास सड़क निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ करवाए जाने की मांग समस्त उपस्थित जनों द्वारा की गई और साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधी गण के सुस्त रवैये की भी निंदा की गई।
उक्त बैठक में प्रमुख रूप से गुरु घासीदास गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के पूर्व अध्यक्ष खोरबबाहरा टण्डन मानसिंह साहू वरिष्ठ कृषक, बैशाखू सिन्हा , ईश्वरी साहू भुनेश्वर साहू , रोहित साहू , सुलिन्दर सिंह सैनी बीरेंद्र साहू नन्दलाल आडिल योगेश साहू अशोक साहू नरेश कुमार साहू शैलेंद्र देशमुख संतोष साहू , प्रमोद साहू खूबीराम साहू कुंदन साहू देवेन्द्र साहू , राकेश देवांगन रेवती रमन साहू लक्ष्मीनारायण साहू आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments