पाटन । ब्लाक काँग्रेस कमेटी पाटन द्वारा आयोजित हाथ से हाथ जोड़ो पद यात्रा का आयोजन मंगलवार को ग्राम मानिकचौरी व बोहारडीह में आयोजित किया गया है।यात्रा के माध्यम से कॉंग्रेस कार्यकर्ताओ ने ग्रामीणो के घर घर जाकर छग के भूपेश सरकार की योजनाओ को पाम्पलेट के माध्यम से ग्रामीणो को दिया गया।साथ ही उनकी मूलभूत समस्याओं को भी सुना।इस अवसर पर प्रमुख रूप से ब्लाक कांग्रेस कमेटी पाटन के अध्यक्ष महेन्द्र वर्मा,पाटन जनपद उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार चन्द्रवसी, छग अपेक्स बैंक के डायरेक्टर राकेश ठाकुर,प्रभात वर्मा, मानिकचौरी की सरपंच श्रीमती मोतिम बाई साहू, पारस साहू, प्रेम लाल साहू, संजय,युवराज साहू, सेक्टर प्रभारी महेश साहू, श्रीमती गनेसिया बाई साहू, पवन, तेजराम ,लक्षमीकांत,उतर कुमार,नरोत्तम नेताम,तेजराम,थानसिह साहू, बिसेलाल ठाकुर, मंजू साहू, खिलेस्वरी, हरसा साहू, सावित्री साहू,वेदप्रकास साहू, लक्की साहू,गोपी साहू, पवन साहू सहित ग्रामीन जन व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।