Homeराजनीतिअपने अस्तित्व बचाएं रखने के लड़ाई लड़ रहे हैं सांसद विजय बघेल-...

अपने अस्तित्व बचाएं रखने के लड़ाई लड़ रहे हैं सांसद विजय बघेल- राजेश ठाकुर

पाटन- दुर्ग जिला भाजपा द्वारा सीएम भूपेश बघेल के निवास घेराव के मामले को लेकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर क्षेत्र के निष्क्रिय सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि हमेशा विवादास्पद स्थिति पैदा करना, शराब लूटेरे, और माफियाओं के लिए कभी अनशन करना, कभी धरना देना, गलत मानसिकता रखकर कार्य करना, बीजेपी सांसद विजय बघेल का मूल काम है, क्षेत्र में चार साल में उनकी कोई विशेष उपलब्धि नही रही है व खुद के डूबते अस्तित्व को बचाएं रखने के लिए ओछी मानसिकता रख कर कार्य कर रहे है, छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार के सामने नतमस्तक और मुद्दा विहीन हो चुकी भाजपा के लोग और सांसद बघेल खिसयाई बिल्ली खम्भा नोचने वाला कार्य कर रहे हैं, और क्षेत्र मे अशांति व गुंडागर्दी का माहौल तैयार कर रहे हैं, और आदतन गुंडे, शराब माफियाओं, व अपराधियों को संरक्षण देने का काम सांसद विजय बघेल करते रहे हैं, और आगे भी करते रहेंगे, उनके जीवन चरित्र में सुधार हो पाना एक कोरी कल्पना मात्र है।

श्री ठाकुर ने सांसद बघेल को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि- 4 साल तक क्षेत्र से गायब रहने वाले को आज क्षेत्र की सुध लेने की फुर्सत मिली, चुनाव पास आते ही सांसद जी को क्षेत्र का ख्याल आ रहा है, आज हमारे क्षेत्र के मुख्यमंत्री होने के कारण हर गांव में करोड़ों के विकास कार्य चल रहे हैं, और स्वीकृति हो रहे हैं, हमेशा से ही विकास कार्यों का विरोध करना, तो कभी शराब लुटेरों को संरक्षण देकर उनके पक्ष में अनशन करना, गुंडे, बदमाशो, को सह देना ही हमारे क्षेत्र के सांसद और विकास विरोधी लोगों का काम है, क्षेत्र के विकास में उनकी कोई भूमिका दूर दूर तक नजर नहीं आती, भाजपा के लोग 15 साल तक सत्ता में रहकर केवल मलाई खाए किसानों को, आदिवासियों, महिलाओं को, युवाओं को, मजदूरों को छलने का उन्होंने काम किया, आज उसी का परिणाम है कि 15 साल तक सत्ता में रहने वाली सरकार 15 से कम सीटों पर सिमट कर रह गयी है, छत्तीसगढ़ के लोगों ने बीजेपी को आईना दिखा दिया है, और इस बार भी उनको भूपेश सरकार के विकासशील सोंच, गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के धारणाओं के आगे नतमस्तक होना पड़ेगा यह सुनिश्चित है।

दुर्ग सांसद और बीजेपी के जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के द्वारा किये गए जामगांव आर, पाटन के बैठक पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सांसद बघेल पर क्षेत्र की जनता को बरगलाने, और क्षेत्र में दहशतगर्दी का माहौल तैयार करने का आरोप लगाया, सीएम हॉउस घेराव पर सांसद बघेल, व बीजेपी, कार्यकर्ताओं के द्वारा ओछी, घृणित, और, दिवालिया मानसिकता, एवं दोहरे चरित्र को दर्शाता है पूरे छत्तीसगढ़ में मुद्दा विहीन भाजपा को अभी से छत्तीसगढ़ में अपने हार का डर सता रहा है खुद भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा खुद अपने गाँव को संभाल पा रहे हैं, उसमें भी असफल है यह उनकी गलत बयानबाजी और छटपटाहट से सिद्ध होता है और इनके कार्यकर्ताओं की हिंसात्मक मानसिकता रखकर, हमेशा अच्छे कार्यों का विरोध करना, एवं जनता में भय और डर का माहौल पैदा करना ही मूल उद्देश्य है, किन्तु पाटन विधानसभा क्षेत्र की भोली वाला जनता सब जानती है, भाजपा को अपना जवाब कांग्रेस और भूपेश सरकार को छत्तीसगढ़ की जनता प्रचण्ड वोट से बहुमत प्रदान कर पुनः छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार को स्थापित कर छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर सेवा का अवसर प्रदान करेगी, क्योंकि भूपेश है तो भरोसा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments