* रायपुर। आम आदमी पार्टी रायपुर जिला के 07 विधानसभा के सर्कल इंचार्ज, ब्लॉक अध्यक्ष, व सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक आज 27 फरवरी सोमवार को सरोना रिंग रोड स्थित *गुलाब भवन* में दोपहर 2 बजे आयोजित की गई है। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष नंदन कुमार सिंह एवं सचिव विजय कुमार झा ने बताया है कि इस बैठक को प्रदेश प्रभारी संजीव झा एवं प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडीं सहित वरिष्ठ पदाधिकारी लोकसभा प्रभारी पुष्पेंद्र परिहार, जिला अध्यक्ष नंदन कुमार सिंह, लोकसभा सचिव पीएस पन्नू, संबोधित कर कार्यकर्ताओं से 5 मार्च की रैली सभा की तैयारी के संबंध में विस्तृत चर्चा करेंगे। प्रदेश प्रभारी प्रत्येक कार्यकर्ता व पदाधिकारी से रुबरुब चर्चा कर कृषि महाविद्यालय के सामने जोरा मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन जिसके मुख्य अतिथि श्री अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार एवं भगवंत मान मुख्यमंत्री पंजाब सरकार होंगे कार्यक्रम दोपहर 1 बजे प्रारंभ होगा पूरे प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रायपुर चलो का नारा देकर सभा में शामिल हेतु उत्साहित हैं।
*5 मार्च की तैयारी हेतु रायपुर जिले की बैठक सरोना गुलाब भवन में दोपहर 2:00 होगी*
RELATED ARTICLES