*पाटन मध्य मंडल भारतीय जनता पार्टी के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ” मन की बात ” का प्रसारण 32 ग्राम पंचायत क्षेत्र के लगभग 64 बूथओ पर सुना गया। इस अवसर पर दुर्ग जिला भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारी एवं मण्डल भाजपा प्रभारी, मंडल भाजपा पदाधिकारी सहित शक्ति केंद्र प्रभारी, संयोजक ,सहसंयोजक एवं सभी बुथ अध्यक्ष ,प्रभारी, और पालक का विशेष सराहनीय प्रयास रहा मध्य मंडल ग्राम सेलूद के प्रभारी देवेन्द्र सिंह चंदेल के नेतृत्व में सेलुद के चार बूथ में बूथ 109 ग,108,110, 107 क में मण्डल अध्यक्ष खेमलाल साहू,बूथ अध्यक्ष भोलाराम साहू, उमेस देवांगन, कालेस्वर शुक्ला लवण बंजारे,शक्ति के प्रभारी रमेश देवांगन , सरपंच श्रीमती खेमिन साहू, तारेंद्र बंछोर, टामन साहू, कृष्ण कुमार साहू, मुक्तु साहू, विकास बारले, दिलेश्वरी देवांगन, सविता साहू, वन्दना साहू , भावेश देवांगन एवं अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में मा. श्री नरेंद्र मोदी जी का “मन की बात ” के प्रसारण सुना गया। भाजपा की बूथ स्तर की बैठक में बूथ सशक्तिकरण पर चर्चा कर निर्णय लिया गया।
