पाटन। छत्तीसगढ़ यादव झेरिया समाज पाटन परिक्षेत्र के द्वारा आज दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल को मांग पत्र देते हुए पाटन यादव समाज में किचन सेट एवं सुलभ शौचालय की मांग की गई। मौके पर प्रमुख रूप से पाटन ब्लॉक अध्यक्ष नेहरू यादव, पाटन नगर अध्यक्ष राधे यादव,टिकेंद्र यादव,चरण यादव, संतोष यादव उपस्थित थे।
यादव झेरिया समाज पाटन द्वारा सांसद विजय बघेल से यादव भवन में किचन सेट एवं सुलभ शौचालय की मांग
RELATED ARTICLES