रोशन सिंह@उतई ।शासकीय दानवीर तुलाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय उतई में छात्र-छात्राओं की गरिमामई उपस्थिति में मनाया गया विदाई समारोह।
कनिष्ठ छात्रों ने मिलकर अपने वरिष्ठ साथियों को भावपूर्ण विदाई दी सभी छात्रों में एक दूसरे पर के प्रति सम्मान का भाव स्पष्ट नजर आ रहा था इस गरिमामई कार्यक्रम के अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य राजेश पांडे जी जनभागीदारी प्रबंधन समिति अध्यक्ष प्रहलाद वर्मा वरिष्ठ समाजसेवी भीषम हिरवानी जी उतई के थानेदार मनोज प्रजापति जी पार्षद राकेश साहू जी महाविद्यालय के अध्यापक गण प्रो ए के मिश्रा प्रो ए ए खान सियाराम शर्मा एवं सत्य प्रकाश कौशिक पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष थे विदाई समारोह के आयोजन में कमल कांत सूरज खुशबू गौरव तरुण कमल नारायण नवीन साहू दीप्ति सुभाष की सक्रिय भूमिका रही सभी अतिथियों ने छात्र छात्राओं को उनके आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।